हर व्यक्ति चाहता है की उसके पास जो जमीन, प्लाट, प्रॉपर्टी, सोना है उसकी कीमत बढती ही जाए |
किसान चाहता है की उसके उगाये हुए फल सब्जी अनाज की कीमत बढे |
डॉक्टर, वकील चाहते है की उनकी फीस बढे
गाडिया बनाने वाले चाहते है गाडियों की कीमत बढे
कपडे बेचने वाले चाहते है कपडे महगे बिके |
चाहे कोई भी उत्पाद हो, कोई भी सेवा हो , उससे जुड़ा हुआ हर व्यक्ति येही चाहता है की कीमत बढती रहे |
पर सब महगाई पर रोते भी है |
येही माया है , सब चाहते है और इसी प्रयास में लगे रहते है उनसे जुडी हुई हर चीज महगी होती रहे और बाकी सब सस्ता |
बड़ी विडम्बना है
No comments:
Post a Comment