Pages

Monday, 26 April 2021

सत्यनिष्ट बनिए

 इमानदारी अपने आप में एक ब्रांड होती है | आज के समय में 90% इमानदार नहीं है , जिसको जहा  लाभ  के लिए जिसको भी धोखा देने लूटने का मौका मिलता है वो लूटता है |

पर एक बात समझनी चाहिए कोई कितना भी बड़ा नीच, धोकेबाज, बईमान क्यों न हो , वो भी अपना लेन देन किसी इमानदार व्यक्ति के साथ ही करना चाहता है |

अगर आप बेईमान है तो आप हर कदम पर अपने दुश्मन बढाते जाते है, अगर इमानदार है तो दोस्त बनाते है |

बेईमानी शोर्ट टर्म तो फायदा देती है पर लॉन्ग टर्म में हमेशा नुक्सान | इमानदारी शोर्ट टर्म में नुक्सान दे सकती है पर लॉन्ग टर्म में हमेशा लाभ ही देती है |

अगर आप व्यापारी है, तो इमानदारी ही आपकी सबसे बड़ी पूंजी होती है | आपका व्यापर कितना लम्बा चलेगा वो इसी पूंजी पर निर्भर करता है |

सत्यनिष्ट बनिए 

No comments:

Post a Comment