Friday, 14 May 2021

DSSSB वैकेंसी नोटिफिकेशन 2021

@DSSSB वैकेंसी नोटिफिकेशन 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य जो कि आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं..
.
@Eligibilities -- 
.
TGT हिंदी - हिंदी एक वैकल्पिक विषय के रूप में ग्रेजुएशन में रहा हो.. 
TGT  Natural Science -- स्कूली विषयों के साथ यदि आपके पास Physics, Chemistry, Zoology, Botany विषयों में से होने चाहिए.. ये सभी वैकल्पिक(Elective) विषयों के रूप में हों...  
.
@TGT MATHS -- स्कूली विषयों के साथ Maths एक वैकल्पिक(Elective) विषय के रूप में ग्रेजुएशन में रहा हो.. 
.
@TGT Social Science -- स्कूली विषयों के साथ आपके ग्रेजुएशन में History, Geography, Political Science, Economic, Psychology, Sociology और Business Study विषय रहें हो एक वैकल्पिक(Elective) विषय के रूप में..
.
@जो आपका मुख्य विषय है कम से कम दो साल आपके ग्रेजुएशन में रहा हो.. एक वैकल्पिक विषय के रूप में.. जिस से आप अप्लाई करना चाह रहे हैं..
.
@Assistant Teacher Primary -- आपने दो साल का डिप्लोमा किया हो.. जिसमें D.El.Ed/D.Ed/BTC/JBT आदि हों.. साथ में CTET लेवल 1 क्लियर हों..
.
@Nursery Teacher -- Nursery Teaching में दो साल का डिप्लोमा हो.. या.. Nursery Teaching में B.Ed किया हो.. जिन्होंने NTT, NPTT वाले इसमें अप्लाई कर पायेंगे.. इसके लिए CTET की आवश्यकता नहीं है..
.
@TGT के सभी विषयों के लिए B.Ed के साथ CTET अनिवार्य है.. साथ ही में 45% अंक आपके ग्रेजुएशन में हों..
.
@B.Ed कैंडिडेट्स Primary Teacher की पोस्ट के लिए Eligible नहीं है..
.
@जिन कैंडिडेट्स ने दो साल का डिप्लोमा किया है जिसमें D.El.Ed/BTC/D.Ed/JBT आदि शामिल है साथ ही में यदि ग्रेजुएशन भी किया है.. और.. CTET लेवल 2 भी क्वालिफाई कर रखा है तो ऐसे कैंडिडेट्स TGT की पोस्ट को लिए भी अप्लाई कर सकते हैं..
.
@आयु सीमा -- PRT -- 30 से ज्यादा न हो.. TGT - 32 से ज़्यादा न हो.. नर्सरी टीचर -- 30 से ज्यादा न हो.. साथ ही में Sc/St वर्ग को 5 साल व OBC वर्ग को 3 साल की छूट है आयु सीमा में..
.
@आवेदन प्रारंभ तिथि -- 25 मई 2021.. आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2021 है.. आवेदन शुल्क 100 ₹ है..
.
@ दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.. दिल्ली के बाहर के सभी OBC कैंडिडेट्स General में गिने जायेंगे.. CTET में भी 90 अंक अनिवार्य है.. Exam Centre दिल्ली में ही होंगे व कार्य क्षेत्र ही दिल्ली ही होगा.. 
.
@आप सभी प्रकार की योग्यताएं आवेदन की अंतिम दिनांक तक पूरी करते हों तभी अप्लाई करें.. 
.
@Eligibility से संबंधित कई तथ्य ऐसे होते हैं जो लिखित रूप में देखने को नहीं मिलते हैं तो उन चीज़ों के बारे में बताना आसान नहीं होता है.. तो ऐसी स्थिति में आप अपने स्व-विवेक से निर्णय लें.. NIOS के बारे,  Appearing Candidates के बारे में Clear Instructions फिलहाल नहीं दिये गये हैं.. 
.
@तैयारी शुरू कर दीजिए, परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है.. DSSSB से संबंधित प्रीवियस पेपर्स, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न देखकर ही तैयारी शुरू करें.. नोटिफिकेशन में सिलेबस दे दिया गया है.. 
अधिक जानकारी के लिए DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.. 
 .
@आवेदन पत्र सही से भरें.. त्रुटियों से बचें.. 
.
@उपर्युक्त विवरण में कहीं त्रुटि रही हो तो अवश्य अवगत करवाएं.. कोई चीज़ समझ में नहीं आ रही हो तो आप पूछ सकते हैं..

No comments:

Post a Comment